Indian Railways: 150 साल बाद गिरिडीह से दिल्ली के बीच दौड़ेगी ट्रेन, 9 को गोड्डा से हरी झंडी दिखाएंगे निशिकांत दुबे

Indian Railways: 150 साल में पहली बार गिरिडीह से दिल्ली के बीच ट्रेन चलने जा रही है. गोड्डा से दिल्ली वाया देवघर ट्रेन का टाइम-टेबल और रूट जानने के लिए पढ़ें.

By Mithilesh Jha | October 3, 2024 9:00 PM
an image

Table of Contents

Indian Railways News: गोड्डा से दिल्ली वाया देवघर व न्यू गिरिडीह नयी ट्रेन का शुभारंभ नौ अक्तूबर से होगा. दिल्ली में रेल भवन से गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे गोड्डा-दिल्ली ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. रेलवे ने गोड्डा-दिल्ली वाया देवघर व न्यू गिरिडीह साप्ताहिक ट्रेन की समय सारणी जारी कर दी है.

गोड्डा से दिल्ली वाया देवघर ट्रेन का टाइम-टेबल

रेलवे की समय सारणी के अनुसार, गोड्डा स्टेशन से बुधवार को सुबह 10 बजे ट्रेन खुलेगी व हंसडीहा, ककनी, देवघर, जसीडीह, मधुपुर, न्यू गिरिडीह, जमुआ, कोडरमा, गया, डेहरी ओन-सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर, टुंडला होते हुए दूसरे दिन सुबह 9:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

जसीडीह में दोपहर 12 बजे, मधुपुर में 12:45 बजे व न्यू गिरिडीह स्टेशन दोपहर 1:40 बजे पहुंचेगी. सोमवार को यह ट्रेन दिल्ली से दोपहर तीन बजे खुलेगी व दूसरे दिन दोपहर 1:10 बजे जसीडीह स्टेशन व 3:45 बजे गोड्डा पहुंचेगी. गोड्डा से खुलने वाली यह 14 वीं ट्रेन होगी, जबकि दिल्ली के लिए गोड्डा से खुलने वाली दूसरी ट्रेन है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव संताल परगना के हर क्षेत्र में रेल सेवा पहुंचाने की कड़ी में सीधे दिल्ली से गोड्डा को जोड़ने के लिए वाया देवघर व न्यू गिरिडीह नयी ट्रेन की सौगात दी है. कई मायनों यह ट्रेन अहम है. तीन वर्षों के दौरान गोड्डा से 14वीं ट्रेन खुलने जा रही है. गोड्डा से हंसडीहा व देवघर होते हुए दिल्ली के लिए यह पहली ट्रेन होगी. 150 वर्ष पुरानी गिरिडीह स्टेशन से आज तक दिल्ली के लिए ट्रेन नहीं थी. पहली बार गिरिडीह से दिल्ली की ट्रेन चलेगी. जसीडीह व मधुपुर से अब हर रोज दिल्ली की ट्रेन मिलेगी. नौ सितंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी जायेगी.

डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

जसीडीह व मधुपुर स्टेशन से अब हर रोज दिल्ली के लिए ट्रेन

गोड्डा से दिल्ली वाया देवघर व गिरिडीह नयी ट्रेन की शुरुआत होने से जसीडीह व मधुपुर से दिल्ली के लिए हर रोज ट्रेन है. जसीडीह व मधुपुर से दिल्ली के लिए सप्ताह में एक दिन बुधवार को कोई ट्रेन नहीं है. इस कारण देवघर व मधुपुर से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी होती है. नौ सितंबर से सातों दिन जसीडीह व मधुपुर से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी.

जसीडीह से गिरिडीह की पहली सीधी ट्रेन

गोड्डा से दिल्ली ट्रेन का शुभारंभ होने से जसीडीह से गिरिडीह के लिए पहली सीधी ट्रेन मिल जायेगी. जसीडीह से गिरिडीह के लिए अभी तक कोई सीधी ट्रेन नहीं है. रेलवे के अनुसार, गिरिडीह में 150 वर्ष पहले रेल सेवा चालू हुई है. अब गोड्डा से दिल्ली वाया गिरिडीह नयी ट्रेन का शुभारंभ होने से पहली बार गिरिडीह से देश की राजधानी के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा होगी.

Also Read

Indian Railways: हटिया और धनबाद से दक्षिण भारत को जाने वाली ये ट्रेनें हो गईं हैं रद्द

Train Status: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, झारखंड, बंगाल, ओडिशा को होगा फायदा

Indian Railway News: झारखंड से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द तो कई के रूट में बदलाव

IRCTC/Indian Railways : रांची से बिहार-बंगाल की यात्रा करनेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, त्योहारों से पहले चलेंगी ट्रेनें, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version