Giridih News : डाक बंगला रोड सरिया स्थित जिला परिषद का निरीक्षण भवन उचित रख रखाव के अभाव में जर्जर हो रहा है. इसके चारों ओर कई प्रकार की पेड़-पौधे तथा झाड़ियां उग आये हैं. सांप-बिच्छू जैसे विषैले जीव जंतुओं का डेरा बन गया है. जुआ खेलने वालों के लिए यह एक सुरक्षित स्थल है. इस भवन में लगा ताला भी टूटा हुआ है. ऐसा लगता है कि यह भवन लावारिस हो गया है. जिला परिषद का निरीक्षण भवन डाक बंगला के नाम से जाना जाता है. यह 2.5 एकड़ में फैला हुआ है. इस परिसर में पूर्व से बना निरीक्षण भवन के जर्जर हो जाने के बाद बगल में इसी परिसर में वर्ष 2015 में 46 लाख रुपये की लागत से जिला परिषद का नया निरीक्षण भवन बनाया गया. उस समय भवन की देखरेख विभाग के तत्कालीन कर्मी जयराम साह कर रहे थे. वह वर्ष 2016 में उनके सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने भवन की चाबी विभाग के जिला अभियंता को सौंप दिया.
संबंधित खबर
और खबरें