प्रधान डाकघर व पचंबा उप डाकघर में सोमवार को एकीकृत वितरण केंद्र का उद्घाटन गिरिडीह के डाक अधीक्षक राजेश कुमार पाठक ने किया. डाक अधीक्षक ने बताया कि मेल और पार्सल की बढ़ती संख्या को देखते हुए एकीकृत वितरण केंद्र (आइडीसी) की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. यह एक आधुनिक डाकघर की सुविधा है, जिसे पत्र और पार्सल मेल दोनों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है. इसका उद्देश्य वितरण दक्षता, ग्राहक सेवा में सुधार और राजस्व वृद्धि करना है. श्री पाठक ने बताया कि एकीकृत वितरण केंद्र में बैग प्राप्ति, छंटाई, स्कैनिंग, डिलीवरी और सार मिलान के लिए मानकीकृत परिचालन प्रक्रियाओं से की जायेगी, ताकि सभी सुविधाओं में एकरूपता सुनिश्चित हो सके. साथ ही वितरण में विलंब और डुप्लीकेसी की समाप्ति के साथ ट्रैकिंग की सुविधा केंद्र में है. बताया कि 30 बीट क्षेत्रों को पुनर्गठन कर 28 बीट बनाये जायेंगे और 28 वितरण कर्मचारी पूरे क्षेत्र में डिलीवरी करेंगे. बताया कि गिरिडीह प्रधान डाकघर, गिरिडीह टाउन व बनियाडीह उप डाकघर के वितरण कार्यों को प्रधान डाकघर में एकीकृत कर किया जायेगा. कहा कि एकीकृत वितरण केंद्र से जनता को त्वरित और विश्वसनीय वितरण सेवा, वितरण कार्यों की निगरानी, आर्टिकल का समयबद्ध वितरण, स्टाफ की मॉनीटरिंग सुलभ होगी. वितरण में विभागीय खर्च में कमी आयेगी. मौके पर सहायक डाक अधीक्षक छोटू साव, डाकपाल अभिषेक कुमार,दीपक कुमार, जयराम मिश्रा, लोकी रविदास, संतोष कुमार, परेश कुमार, जितेंद्र कुमार गुप्ता, अजय बरनवाल आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें