उप विकास आयुक्त गिरिडीह के निर्देश पर खोरीमहुआ अनुमंडल के उप समाहर्ता सुनील प्रजापति ने शुक्रवार को देवरी प्रखंड अंतर्गत बांसडीह पंचायत में अबुआ आवास में लाभुक चयन में गड़बड़ी से संबंधित शिकायत की जांच की. उपसमाहर्ता ने पंचायत के नयासांखो एवं नावाबांध का दौरा किया, जिसमें बांसडीह पंचायत की पंचायत समिति सदस्य कविता देवी के द्वारा दिये गये शिकायत पत्र के आधार पर सांखो गांव में स्वीकृत किये गये अबुआ आवास के नौ लाभुकों एवं नावाबांध गांव में चार लाभुकों के घरों का भौतिक सत्यापन किया. उपसमाहर्ता ने बताया कि बांसडीह पंचायत की पंचायत समिति सदस्य कविता देवी के द्वारा डीडीसी को अबुआ आवास लाभुकों के चयन में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की गयी थी. इसमें शिकायत पत्र के आधार पर डीडीसी गिरिडीह के द्वारा मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया. जांच कर जांच रिपोर्ट उप विकास आयुक्त को सुपुर्द कर दिया जायेगा. जांच में देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, बांसडीह पंचायत की मुखिया बेबी देवी, पंचायत समिति सदस्य कविता देवी आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें