व्यवहार न्यायालय परिसर में वर्कशॉप का आयोजन
न्यायिक व पुलिस अधिकारियों और बीमा कंपनी की भूमिका पर चर्चा
तकनीकी सत्र में जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नवम राजेश कुमार बग्गा व चतुर्थ हरिओम कुमार ने मोटर वाहन दुर्घटना वाद के विभिन्न प्रावधानों के विस्तार से बताया. कहा कि इसमें न्यायिक व पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका, बीमा कंपनियों की भूमिका समेत अन्य विषयों पर प्रतिभागियों को जानकारी जी. डीएसपी मो कौशर अली ने हिट एंड रन केस में परिवहन विभाग के माध्यम से मिलने वाले मुआवजा तथा वाद के अनुसंधान की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बतलाया. जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दसम विशाल कुमार तथा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रीमा कुमारी ने प्रतिभागियों को पोक्सो के मामलों में अधिकारियों की भूमिका, पीड़ित के प्रति संवेदनशील बर्ताव आदि की जानकारी दी. संचालन न्यायिक दंडाधिकारी स्मृति त्रिपाठी ने किया. आयोजन में न्यायिक व कार्यपालक पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, गिरिडीह न्याय मंडल के सभी मध्यस्थ, लोक अभियोजक, लीगल एंड डिफेंस काउंसिल अधिवक्ता, जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य सहित न्यायालय के कर्मचारियों की भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है