JAC Board Exam 2025: गिरिडीह में 10वीं साइंस का प्रश्नपत्र वायरल होने का दावा, ठगे तीन-तीन हजार रुपए

JAC Board Exam 2025: गिरिडीह जिले में 10वीं साइंस का प्रश्नपत्र वायरल होने का दावा किया जा रहा है. कई छात्रों से तीन-तीन हजार रुपए ठग लिए गए हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ नटवा हंसदा ने कहा कि मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षा राज्य भर में शांतिपूर्वक हुई. किसी जिला से कोई शिकायत नहीं मिली है.

By Guru Swarup Mishra | February 19, 2025 6:09 AM
an image

JAC Board Exam 2025: गिरिडीह-20 फरवरी को होनेवाली जैक 10वीं विज्ञान सैद्धांतिक विषय की परीक्षा का प्रश्न-पत्र वायरल होने का दावा किया जा रहा है. प्रश्न-पत्र 72 पृष्ठों का है, जिसमें 52 प्रश्न हैं. प्रश्नों को ए, बी, सी और डी चार खंडों में बांटा गया है, जिसमें 30 ऑब्जेक्टिव प्रश्न हैं. 10वीं के विज्ञान सैद्धांतिक विषय की परीक्षा 20 फरवरी को होनी है. व्हाट्सऐप के माध्यम से इस विषय का प्रश्न-पत्र मंगलवार सुबह से छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कई छात्रों से प्रश्न-पत्र के लिए तीन-तीन हजार रुपये तक की वसूली की गयी है. हालांकि इस पूरे प्रकरण में जैक ने कहा है कि उसे ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है.

व्हाट्सऐप के माध्यम से प्रश्न-पत्र आदान-प्रदान


जिला मुख्यालय के साथ-साथ कई प्रखंडों में व्हाट्सऐप के माध्यम से प्रश्न-पत्र आदान-प्रदान करने की बात कही जा रही है. जैक 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं हो रही हैं. झारखंड के सभी जिलों में सभी विषयों के प्रश्न-पत्र भेज दिये गये हैं. सूचना के अनुसार, ये प्रश्न-पत्र ट्रेजरी और बैंक के स्ट्रांग रूम में रखे गये हैं. अधिकारियों का कहना है कि दो दिन पूर्व प्रश्न-पत्र लीक होना या आउट होना संभव नहीं है.

प्रश्न-पत्र लीक होने की कोई सूचना नहीं-जिला शिक्षा पदाधिकारी


गिरिडीह के जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ने कहा कि प्रश्न-पत्र लीक होने की कोई सूचना अब तक नहीं मिली है. यह फर्जी भी हो सकता है. फिलहाल मामले में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. कुछ लोग कमाई करने के उद्देश्य से इस तरह का फर्जीवाड़ा कर सकते हैं.

हिंदी का प्रश्न पत्र वायरल होने का दावा, जैक ने किया इनकार


कोडरमा-मैट्रिक के हिंदी का प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले वायरल होने का दावा किया जा रहा है. कोडरमा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देकर निकले कई विद्यार्थियों की मानें, तो सोमवार की देर रात दो बजे व इसके बाद सोशल मीडिया पर जो कथित प्रश्न पत्र वायरल हुआ था, वही प्रश्न मंगलवार को हुई परीक्षा में पूछा गया. हलांकि, इस संबंध में झारखंड एकेडमिक काउंसिल को कोई शिकायत नहीं मिली है. सोमवार की रात करीब दो बजे यूट्यूब पर एक चैनल जैक अपडेट सर के माध्यम से प्रश्न पत्र को वायरल किया गया. इस यूट्यूब चैनल पर हिंदी ए वायरल प्रश्न पत्र क्लास 10 जैक बोर्ड, क्लास 10 हिंदी ऑरिजनल क्वेश्चन 2025 लिख कर अपलोड किया गया. प्रश्न पत्र उत्तर के साथ अपलोड किया गया था.

कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली : जैक अध्यक्ष


झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ नटवा हंसदा ने कहा कि मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षा राज्य भर में शांतिपूर्वक हुई. किसी जिला से कोई शिकायत नहीं मिली है.

मैट्रिक में एक निष्कासित, एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया


मैट्रिक की परीक्षा में बोकारो से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. वहीं दूसरे की जगह पर परीक्षा देने पहुंचे एक छात्र को पकड़ा भी गया. मामला चास प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय (यूएचएस) सोनाबाद का है. जिलों से भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को परीक्षा में 99 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: JAC Board Exam 2025: झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा देता फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, एग्जाम हॉल में ऐसे हुआ शक

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version