Bokaro News: संघर्ष से भरा था जगरनाथ महतो का 35 वर्षों का राजनीतिक सफर

Bokaro News: जगरनाथ महतो की 58वीं जयंती आज मनायी जायेगी. उनका 35 वर्षों का राजनीतिक सफर संघर्ष से भरा रहा. विधायक व मंत्री बनने के बाद भी रांची में समय नही बिताते थे. वे अक्सर देर शाम अपने क्षेत्र लौट ही आते थे. उनके रुमाल से लेकर गाड़ी तक में झारखंडियत झलकती थी.

By MAYANK TIWARI | July 31, 2025 12:06 AM
an image

रुमाल में तीर-धनुष के निशान तो वाहन का नंबर 1932 था. उनके पैतृक गांव अलारगो सहित आसपास के लोग उन्हें आज भी ‘नेतवा’ के नाम से याद करते हैं. कई आंदोलनों के कारण इन्हें हजारीबाग सेंट्रल जेल सहित तेनुघाट उपकारा में लंबे समय तक जेल में भी बंद रहना पड़ा. वह दौर भी आया जब इनपर सीसीए (रासुका) भी लगी. शुरुआती दौर में अलग झारखंड राज्य व विस्थापित-प्रभावित लोगों के हक-अधिकार के लिये आंदोलनरत रहे. झारखंड राज्य के गठन के बाद फिर 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता की मांग को लेकर आंदोलन में कूद पड़े. बेरमो कोयलांचल में स्थानीय मजदूरों के शोषण व उनके हक-अधिकार के लंबी लड़ाई इन्होंने लड़ी. झामुमो में लगभग 17 साल का राजनीतिक सफर तय करने के बाद मंत्री बने. झामुमो में शामिल होने के बाद पहली बार में ही 2004 के विधानसभा चुनाव में विजयी हुए. इसके बाद 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव जीत हासिल की. 28 सितंबर 2020 को झारखंड सरकार में शिक्षा मंत्री रहने के दौरान कोरोना संक्रमित हुए और इलाज के क्रम में 6 अप्रैल 2023 को इनका निधन हो गया.

पहली ही मुलाकात में जगरनाथ से प्रभावित हुए थे दिशोम गुरु

वर्ष 2004 के विधानसभा चुनाव के ठीक छह माह पूर्व जगरनाथ महतो शिबू सोरेन के संपर्क में आये. तब वे जामताड़ा जेल में बंद थे. पहली मुलाकात होते ही गुरुजी से जगरनाथ महतो काफी प्रभावित हुए. गुरुजी ने तभी जगनाथ महतो को अपने पार्टी में शामिल करते हुए डुमरी से टिकट दिये जाने का आश्वासन भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version