Giridih News: बड़की सरिया में एक घर से नगदी समेत ढाई लाख के जेवर की चोरी
Giridih News: सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के बड़की सरिया में शुक्रवार की देर रात एक घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने 80 हजार नगद और एक लाख 80 हजार के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की ली.
By MAYANK TIWARI | June 8, 2025 12:05 AM
भुक्तभोगी अजय साव ने सरिया थाना में एक आवेदन दिया है. बताया कि वह फल का व्यवसायी है. नित्य दिन वह फल मंडी में नगदी फल खरीदता है. उसके लिए 80 हजार रुपये घर में रखे थे. वहीं महिलाओं के संदूक में सोने-चांदी के जेवर नथिया, टीका, पायल, बिछिया आदि थे. चोर नकदी समेत बक्शा तोड़कर 180,000 रुपए के सोने चांदी के जेवरात ले उड़े. बताया कि घर की महिलाएं एकादशी व्रत में राजदहधाम गई थी. वहीं घर के पुरुष सदस्य लगभग 10:00 बजे रात अपने-अपने कार्य से घर लौटे. बिजली नहीं थी. अत्यधिक उमस तथा गर्मी के कारण घर के लोग रात में छत पर सोये थे. इसी बीच मौका पाकर चोरों ने उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. उक्त घटना संभवत: रात्रि 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच की है.
रात
में लोगों की नीद खुली, तो हुई चोरी की जानकारी
3:00 बजे रात जब लोगों की नींद खुली तो देखा कि घर में कमरे का दरवाजा खुला हुआ है. बक्शा बाहर फेंका हुआ था. उसमें रखे कागजात बिखरे हुए थे, जबकि सोने चांदी के आभूषण गायब थे. तब उन्हें चोरी की घटना का आभास हुआ. घटना की सूचना सरिया थाना को दी गई. सूचना मिलते ही सरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा तहकीकात में जुट गई. बताते चलें कि 2 दिन पूर्व इसी मोहल्ले में गोविंद राणा तथा सुरेंद्र सोनार के यहां से चोरों ने नगदी समेत लगभग 7:30 लख रुपए के आभूषण की चोरी की थी. सरिया पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर हैं. चोरी के बढ़ते ग्राफ से स्थानीय लोग काफी चिंतित व भयभीत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .