Giridih News: सरिया के दो घरों से लाखों रुपये के जेवर की चोरी, लोग भयभीत

Giridih News: सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के बड़की सरिया मोहल्ला में बुधवार की रात चोरों ने दो घरों से लाखों रुपये के जेवरात व नगदी की चोरी कर ली. घटना से मुहल्ले के लोग भयभीत है. भुक्तभोगी में सुरेंद्र सोनार तथा गोविंद राणा शामिल हैं.

By MAYANK TIWARI | June 6, 2025 2:15 AM
feature

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुरेंद्र सोनार के घर बुधवार की रात सिर्फ महिला सदस्य ही थीं. सुबह जब महिलाएं सोकर उठी, तो देखी कि खिड़की का पल्ला टूटा हुआ है. वहीं, घर के अंदर रखा बक्सा भी टूटा और जेवर गायब मिले. तब उन्हें चोरी का पता चला. चोर खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किये. घर की महिला कंचन सोनी ने बताया कि वह जहां सोई हुई थी, ठीक उसके बगल में बक्सा रखा हुआ था. इसमें छोटी बेटी की शादी के लिए रखे जेवर और बड़ी बेटी के शादी के बाद मिले जेवर से भरा रखा था. चोर आसानी से बैग निकालकर घर की छत की ओर से भाग निकले. बताया कि चोर लगभग पांच लाख रुपए के सोना-चांदी के जेवरात और छह हजार नकद चोरी कर चलते बने.

इधर, बड़की सरिया के ही गोविंद राणा के घर के छत से उतरकर चोरों ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. यहां भी हाल ही में शादी हुए पुत्रवधू के बैग से शादी में मिले लगभग ढाई लाख रुपये के जेवरात और पांच हजार नकद लेकर चोर चले गये. घटना की सूचना पर सरिया पुलिस गुरुवार की सुबह पीड़ितों के घर पहुंची. बता दें कि मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के छोटकी सरिया में भी चोरों ने तीन घरों में लाखों की चोरी हुई थी. चोर मथुरा यादव के यहां दस हजार नकद समेत एक लाख के जेवर, दशरथ यादव के घर से 35 हजार के चांदी के जेवर समेत दो हजार नकद और चंद्रिका यादव के घर से लगभग 52 हजार के जेवर व अबुआ आवास के लिए घर में बैंक से निकाले 35 हजार नकद ले गये थे. सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. दो दिनों में हुई पांच घरों से जेवर व नगद की चोरी के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version