Giridih News : गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के नगीना सिंह रोड में शुक्रवार शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान हुई फायरिंग का मामला में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन शनिवार को दोनों को छोड़ दिया गया. इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं. विवाद के दौरान लाइसेंसी राइफल से फायरिंग भी हुई थी. इसके बाद भी मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. बताया जाता है कि दूसरे पक्ष की ओर से एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने अपनी लाइसेंसी राइफल से हवा में फायरिंग की थी. पुलिस ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी और उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गयी. पुलिस सूत्रों की मानें तो किसी भी पक्ष ने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी. इसके कारण पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया. हालांकि, फायरिंग जैसे गंभीर मामले में प्राथमिकी स्वतः संज्ञान में लेकर दर्ज की जा सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस पूरे मामले में नगर थाना पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. पूछने पर अधिकारी टालमटोल करते नजर आए. ना तो फायरिंग की पुष्टि की जा रही है, ना ही यह बता कि लाइसेंसी हथियार से गोली चलाने पर कोई विभागीय कार्रवाई होगी या नहीं. राइफल थाना में जमा करवा दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें