झामुमो ने बाबूलाल मरांडी पर लगाए आचार संहिता उल्लंघन के आरोप, चुनाव आयोग को भेजे PHOTOS
Jharkhand Chunav 2024: झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर वोटिंग के बीच आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप झामुमो ने लगाया है. जानें पूरा मामला.
By Mithilesh Jha | November 20, 2024 1:47 PM
Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. झामुमो ने बुधवार को गिरिडीह के निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी को चिट्ठी लिखी है. 2 तस्वीरें भेजीं. इसकी प्रति मुख्य निर्वाचन आयुक्त और झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी भेजी है.
झामुमो ने निर्वाची पदाधिकारी को लिखी शिकायती चिट्ठी
झामुमो ने चिट्ठी के साथ बाबूलाल मरांडी की 2 तस्वीरें संलग्न करते हुए कहा है कि ये दोनों फोटो सोशल मीडिया में वायरल हैं. झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने गिरिडीह के जिला निर्वाची पदाधिकारी को संबोधित चिट्ठी में कहा है कि 28-धनवार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने मतदान के समय आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
मतदाता के तौर पर बाबूलाल मरांडी ने किया एमसीसी का उल्लंघन
चिट्ठी में लिखा गया है कि 20 नवंबर को संपन्न हो रहे झारखंड विधानसभा चुनाव में धनवार से भाजपा प्रत्याशी ने मतदान के दौरान अपनी तस्वीर खिंचवाकर सार्वजनिक की है. यह आदर्श चुनाव आचार संहिता के विरुद्ध है. एक मतदाता के तौर पर यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 का उल्लंघन है. झामुमो प्रवक्ता ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
धनवार से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं बाबूलाल मरांडी
कथित तौर पर सोशल मीडिया में वायरल जिन तस्वीरों की छायाप्रति झामुमो ने चुनाव आयोग को भेजी है, उसमें एक फोटो में बाबूलाल मरांडी मतदान केंद्र के अंदर वोट कर रहे हैं. दूसरे फोटो में वह अपनी उंगली पर लगी नीली स्याही दिखा रहे हैं. दोनों तस्वीरें मतदान केंद्र के अंदर की बताई जा रही हैं. बाबूलाल मरांडी गिरिडीह जिले की धनवार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह भाजपा, आजसू, जदयू और लोजपा (राम विलास) के संयुक्त उम्मीदवार हैं.
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .