झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन ने अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में शनिवार को जनता दरबार लगाया. इसमें मनरेगा में काम मांगने के 45, बिजली से संबंधित दो, जॉब कार्ड के लिए आठ व जमीन से संबंधित एक आवेदन आये. यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो ने बताया कि संबंधित विभागों को आवेदन सौंपकर समाधान का प्रयास किया जायेगा. यूनियन प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को जनता दरबार लगायेगी. मौके पर यूनियन के भगतू रविदास, रविंद्र कुमार, नुनूचंद महतो, राजेंद्र यादव, घनश्याम सिंह, छोटन विश्वकर्मा, नकुल महतो, अमृत रविदास, भुनेश्वर महतो, दीपक जैन, भिखारी ठाकुर, शंकर महतो, प्रदीप महतो, रूख्सार अली, सुरेश सिंह, समीना खातून, अमीषा खातून, आयशा परवीन आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें