Jharkhand Election: बाबूलाल मरांडी को घेरने के लिए CM हेमंत ने बनायी खास रणनीति, पर्दे पीछे से ये शख्स दे रहा साथ
Jharkhand Election: राजधनवार और गांडेय सीट पर जीत दर्ज करने के लिए हेमंत सोरेन ने राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद के साथ खास रणनीति बनायी है. जानकारी के मुताबिक सीएम वहां पर कोई बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.
By Sameer Oraon | November 1, 2024 7:56 AM
Jharkhand Election,रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाबूलाल को राजधनवार में घेरने के लिए विशेष रणनीति बनायी है. झामुमो ने इस सीट से निजामुद्दीन अंसारी को उम्मीदवार बनाया है. जबकि भाजपा की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुनाव मैदान हैं. राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद ने इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन जल्द ही वहां जाकर एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा गांडेय सीट को भी दोबारा फतह करने के लिए भी चर्चा हुई. गांडेय से कल्पना सोरेन खड़ी हैं. सरफराज अहमद भी वहां मोर्चा संभालेंगे. उन्होंने कहा है कि इस बार बड़ी बढ़त के साथ कल्पना सोरेन की जीत होगी.
झामुमो के महासचिव बोले- हमारी जीत तय है
झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन दोनों हमारे स्टार प्रचारक हैं तो प्रचार अभियान में दोनों जायेंगे ही. इस बार झारखंड में इंडिया गठंबंधन की पहले से भी ज्यादा सीट आयेगी. हमारी जीत तय है. चुनाव की रणनीति भी बन चुकी है. पर रणनीति क्या है इसका खुलासा मीडिया को नहीं किया जा सकता.
एक नवंबर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन फिर चुनावी अभियान शुरु करेंगे. दिवाली की वजह से प्रचार अभियान में दोनों नहीं जा रहे थे. एक से हेमंत सोरेन एक दिन में तीन से चार सभा करेंगे. वहीं कल्पना सोरेन भी तीन से चार सभा करेंगी. कई जगहों पर नुक्कड़ सभा व रोड शो का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में तीन नवंबर को इंडिया महागठबंधन की ओर से चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया है. झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन व पप्पू यादव यादव जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा अन्य स्टार प्रचारक भी शामिल हो सकते हैं. चुनावी जनसभा को देखते हुए बुधवार को खासमहल कुंडू भवन के समीप झामुमो जमशेदपुर प्रखंड समिति ने तैयारी बैठक की गयी. बैठक में प्रखंड व पंचायत स्तरीय सभी मंच व मोर्चों के पदाधिकारियों को जनसभा को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी.
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .