Giridih News: 37 दिन से चल रहा झायूफो का धरना मंत्री के आश्वासन पर समाप्त

Giridih News: जमुआ में झारखंड यूथ फोर्स के बैनर तले पिछले 24 मार्च से चले झायूफो के अनिश्चितकालीन धरने को मंगलवार को नगर विकास व आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया.

By MAYANK TIWARI | April 29, 2025 11:51 PM
an image

मंत्री ने सभी विभाग के पदाधिकारियों के अलावे खोरीमहुआ के एसडीओ अनिमेष रंजन व जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी की मौजूदगी में अनशनकारियों की आठ सूत्री मांगों के मामले की जांच की. इसमें जमआ में राशन उठाने व वितरण करने में जमुआ झारखंड स्टेट फूड कॉरपोरेशन के प्रखंड एजीएम द्वारा मनमानी करने का मामला सामने आया.

राशन वितरण में मनमानी करने वालों पर कार्रवाई के दिये निर्देश

साथ ही गोदाम में पड़े अतिरिक्त अनाज व 35 डीलरों को अतिरिक्त अनाज दिये जाने के बाद भी कार्डधारियों को समय पर अनाज नहीं वितरण करने का भी मामला खुलकर सामने देखा गया. मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राशन वितरण में अगर कोई मनमानी करेंगे या करते पकड़े जाएंगे, तो उस पर कठोरात्मक कार्रवाई करें.

मंत्री सुदिव्य बोले- जब तक दुकान में राशन नहीं पहुंच जाता, इ-पोश मशीन ना खोलें

उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रखंड के सभी डीलर सरकारी कांटे से ही कार्डधारियों को राशन देना सुनिश्चित करेंगे. जब तक पूरे प्रखंड में पीडीएफ दुकान में राशन पहुंच नहीं जाता है, तब तक वे इ-पोश मशीन नहीं खोलेंगे. गोदाम में पड़े अनाज का सत्यापन कर सभी डीलरों के यहां राशन भेजना सुनिश्चित करेंगे. जमुआ में पूर्व में प्रतिनियुक्ति प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी मदन मोहन सिंह को फिर से जमुआ का प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी बनाने की दिशा में विभाग को पत्र जारी करें. वर्तमान गोदाम प्रबंधक बसंत हाजरा को निर्देशित किया गया कि आपूर्ति से संबंधित शिकायत अगर उनके पास आती है, तो वे त्वरित कार्रवाई करें.

15 दिनों के अंदर जमुआ में जल नल योजना चालू करने का निर्देश

मंत्री ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता को निर्देशित किया है कि 15 दिनों के अंदर जमुआ में जल नल योजना चालू कर लोगों को इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ दिलाने की दिशा में कदम उठाएं. उन्होंने जमुआ के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदीप तिर्की को निर्देश दिया कि वे जमुआ में जिन दो महिला चिकित्सकों को प्रतिनियुक्ति किया गया है. उन्हें जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं की बीमारी का इलाज करने की दिशा में पहल की जाये. मौके पर बीडीओ अमलजी, एमओ नित्यानंद चौधरी, कांग्रेस के प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, जमुआ बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, उपाध्यक्ष मनीष वर्मा, झामुमो नेता चीना खान, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अहम राजा नूरी, दिनेश मंडल, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी, रीतलाल यादव आदि मौजूद थे.

मांग को शत प्रतिशत पूरा करने पर मंत्री को दिया दिया साधुवाद

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को झारखंड यूथ फोर्स अध्यक्ष गौतम सागर राणा, प्रदेश सचिव रंजीत मंडल, बेरहबाद की मुखिया सोनी देवी, आशा देवी आदि ने ग्रामीणों की मांग को शत प्रतिशत पूरा करने एवं धरना स्थल पर पहुंचकर अधिकारी को फटकार लगाकर धरना समाप्त करने के लिए साधुवाद दिया है. जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने में अधिकारी गांवों का दौरा कर उसका निरीक्षण करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version