पत्रकार को लोगों ने गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया गया. हमलावर युवक की पहचान भंडारीडीह वार्ड नंबर 28 निवासी सूरज पासी के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने तत्काल आरोपी को जेल भेज दिया. पत्रकार मनोज कुमार पिंटू ने बताया कि वह रोज़ की तरह समाचार संकलन के लिए मकतपुर स्थित अपने घर से निकले थे. बीबीसी रोड मोड़ के पास सूरज ने जानबूझकर अपनी बाइक से उनकी बाइक में टक्कर मारी. विरोध करने पर युवक ने हमला कर सिर फोड़ दिया. बताया कि सूरज गुरुवार से ही उनकी तलाश कर रहा था. उनके घर से उनका मोबाइल नंबर भी लिया था. हमला करने का कारण उन्हें पता नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें