Giridih News : कबीर ज्ञान मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय योग महोत्सव संपन्न

Giridih News : सभी से योग करने की अपील

By MANOJ KUMAR | April 27, 2025 12:32 AM
feature

Giridih News : कबीर ज्ञान मंदिर गिरिडीह में मंगलवार से चल रहे युवा योग महोत्सव शिविर का समापन शनिवार को हो गया. अंतिम दिन कार्यक्रम की शुरुआत हरिद्वार से आए स्वामी विश्वदेव, स्वामी कौशलदेव, पतंजलि परिवार गिरिडीह के मुख्य संरक्षक डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया, देवेंद्र सिंह, कबीर ज्ञान मंदिर की साध्वी गीता ने की. प्रभाकर कुशवाहा ने योगासन के लाभ बताते हुए अपना अनुभव साझा किया. कहा कि इससे उनकी हाइड्रोसील की समस्या ठीक हो गयी. ममता कंधवे ने कहा कि गैस की समस्या से मिला. माया घोष ने पैर दर्द में मिले लाभ के बारे में बताया. काकू ने प्राकृतिक चिकित्सा के लाभ बताये. वहीं डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने सभी से योग करने की अपील की. देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह पिछले 3 माह से योग का अभ्यास कर रहे हैं. जिला प्रभारी नवीनकांत सिंह, पतंजलि के प्रभारी परमेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति आदि ने भी लोगों को संबोधित किया. युवा भारत के प्रभारी रंधीर कुमार गुप्ता ने सभी के प्रति आभार जताया. मौके पर नितेश कुमार देव, ब्रजकिशोर गुप्ता, सुनीता बरनवाल, पप्पू सिंह, उत्कर्ष गुप्ता, निर्मला देवी, सरोज वर्मा, सावित्री शरण, जय सिंह, मधुलता राय, पूनम देवी, देवी ममता कंधवे, सिकंदर गोप, पिंकी खेतान, प्रभात खेतान, शिवानी कुमारी, भूपेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, सुरेश खत्री, प्रमोद अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version