Giridih News :डीसी से मिला कला संगम का प्रतिनिधिमंडल

Giridih News :कला संगम गिरिडीह के सचिव सतीश कुंदन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को नये उपायुक्त रामनिवास यादव से शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उपायुक्त सह संस्था के संरक्षक को स्मारिका सर्जना के साथ एक पत्र सौंपा गया.

By PRADEEP KUMAR | May 28, 2025 10:55 PM
an image

कला संगम गिरिडीह के सचिव सतीश कुंदन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को नये उपायुक्त रामनिवास यादव से शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उपायुक्त सह संस्था के संरक्षक को स्मारिका सर्जना के साथ एक पत्र सौंपा गया. इसमें गिरिडीह शहर में कला भवन बनाने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई. बताया गया कि गिरिडीह में सांस्कृतिक गतिविधियों को मंच प्रदान करने के लिए सरकार से कला भवन बनाने की मांग की गयी थी. संस्कृति मंत्रालय की ओर से उपायुक्त के माध्यम से स्थल चयन का प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है. उपायुक्त ने भी गिरिडीह के अंचल अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. पत्र में बताया गया कि बस स्टैंड के पास झामुमो कार्यालय के पीछे जमीन है, उसे प्रस्तावित किये जाना कला भवन बनने की दिशा में अच्छा कदम साबित होगा. उपायुक्त ने उचित पहल का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में संस्था के सह सचिव सुजय गुप्ता, संगीत प्रभारी अरित चंद्रा, गजल गायक राजीव रंजन, डॉ तारकनाथ देव, मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा, आजीवन सदस्य गोपाल दास भदानी आदि शामिल थे.

अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा ने डीसी का किया स्वागत

अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा गिरिडीह का एक शिष्टमंडल ने जिला अध्यक्ष धनेश्वर यादव के नेतृत्व में नव पदस्थापित उपायुक्त से मुलाकात की और उनका स्वागत किया. लोगों ने उनसे गिरिडीह जिले को बेहतर बनाने की अपील भी की. शिष्टमंडल में संस्था के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, सरयू गोप, कामेश्वर यादव, महासचिव शिवशंकर गोप, सचिव राजेश कुमार, संजय यादव, बजरंगी यादव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version