छह से 15 वर्ष के प्रतिभागियों को जूनियर और 15-30 वर्ष के प्रतिभागियों को सीनियर ग्रुप में रखा गया है. इसके बाद मेरी आवाज सुनो कराओके गीत प्रतियोगिता होगी. इसकी जानकारी देते हुए कला संगम के सचिव सतीश कुंदन ने बताया कि यह निर्णय संरक्षक राजेन्द्र बगड़िया, अजय सिन्हा मंटू, अध्यक्ष प्रकाश सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज ताह, सह संयोजक राजेश सिन्हा के साथ विमर्श के बाद लिया गया. प्रतियोगिता में चयनित 10-10 कलाकारों को बेस्ट चित्रकार का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. वहीं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मोमेंटो और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. बताया कि इसके लिए पंजीकरण शुल्क 50 रुपये निर्धारित किये गये हैं. निर्णायक ललीत कुशवाहा, बद्री दास होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें