Kalpana Soren Gift: कल्पना सोरेन ने गांडेय को तीन सड़कों की दी सौगात, सात करोड़ से बदलेगी सूरत
Kalpana Soren Gift: गांडेय से झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने सोमवार को तीन सड़कों की आधारशिला रखी. सात करोड़ से अधिक की राशि से ये सड़कें बनेंगी. उन्होंने कहा कि सड़क और पुल निर्माण उनकी प्राथमिकता है, ताकि आवागमन में लोगों को परेशानी नहीं हो.
By Guru Swarup Mishra | September 9, 2024 4:11 PM
Kalpana Soren Gift: गांडेय (गिरिडीह), समशुल-गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में थीं. उन्होंने तीन सड़कों की सौगात दी. सात करोड़ से अधिक की राशि से इन सड़कों का निर्माण कराया जाएगा. सड़कों की आधारशिला रखते हुए उन्होंने कहा कि सड़क और पुल की कमी को पहले दूर करना है. उन्हें कम समय मिल रहा है. सिर्फ काम और विकास पर उनका ध्यान केंद्रित है. सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की उम्र अब 18 वर्ष कर दी है. जिस उम्मीद के साथ जनता ने उन्हें मौका दिया है, उस पर खरा उतरने का वह प्रयास कर रही हैं.
कल्पना सोरेन ने दिया सड़कों का तोहफा
गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने सोमवार को मोहलीडीह होते हुए बुचादह तक 3.6 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया. इसकी प्राक्कलित राशि 3.42 करोड़ है. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत (बदगुन्दा सर बेड़िया नदी पुल तक) 1.65 किलोमीटर सड़क (प्राक्कलित राशि 1 करोड़ 60 लाख) निर्माण एवं गगनपुर से गम्हरिया टांड़ मस्जिद होते हुए राणा टांड़ मोड़ तक 2.35 किमी सड़क (प्राक्कलित राशि 2.17 करोड़) का शिलान्यास किया.
मौके पर कई नेता थे मौजूद
मौके पर राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, बीस सूत्री अध्यक्ष ध्रुवदेव पण्डित, मुखिया यशोदा देवी, खुर्शीदा बीबी, पंसस पवन अग्रवाल, रशीद अंसारी, मो मकसूद, मो नसीम, मो जब्बार, दशरथ सिंह, वाहिद खान समेत कई नेता मौजूद थे.
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .