झारखंड में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बना रही हेमंत सरकार, बेंगाबाद में बोलीं कल्पना सोरेन

Kalpana Soren in Giridih: झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता और गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थीं. उन्होंने महिला समूह की सदस्यों से मुलाकात की. सरकार की योजनाओं के बारे में उन्हें बताया. बच्चों से कहा कि सरकार शिक्षा-व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए काम कर रही है. हालांकि, एक जगह महिला समूह की सदस्य कल्पना सोरेन से नाराज हो गयीं. आखिर क्यों?

By Mithilesh Jha | July 17, 2025 9:24 PM
an image

Kalpana Soren in Giridih: गांडेय की विधायक सह झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता कल्पना मुर्मू सोरेन गुरुवार को गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने लाभुकों की हौसलाआफजाई भी की. कल्पना सोरेन ने कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि महिला समूह से जुड़कर महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं. झारखंड की महिलाएं किसी से कम नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि आज महिलाएं आटा चक्की का संचालन कर रही है. आटा चक्की से आटा तैयार करके उसकी मार्केटिंग करती हैं और अच्छी आमदनी कर रही हैं. आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में महिला समूह की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा राज्य की हेमंत सरकार महिलाओं को आगे बढ़ने का पर्याप्त अवसर दे रही है. समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ ऋण की व्यवस्था उपलब्ध करा रही है, ताकि वे स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें.

कल्पना सोरेन ने कहा कि इस अवसर का लाभ महिलाएं उठायें. महिलाओं को सम्मान देने के लिए ‘मंईयां सम्मान योजना’ चला रही है. इस योजना से बड़ी संख्या में राज्य की महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं. हेमंत सोरेन की पत्नी ने कहा कि आधी आबादी को आगे बढ़ाने का सपना साकार होता दिख रहा है. यहां के समूह की महिलाओं की कार्यप्रणाली व प्रारूप को दूसरे राज्य में अपनाया जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्कूली बच्चियों के कला से प्रभावित हुईं विधायक

विधायक कल्पना सोरेन बेंगाबाद उच्च विद्यालय पहुंचीं, जहां उन्हें स्कूली छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया. पेंसिल से उकेरी गयी अपनी तस्वीर देखकर कल्पना मुर्मू सोरेन काफी प्रभावित हुईं. छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सीएम एक्सलेंस स्कूल की स्थापना की गयी है, जहां सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई हो रही है.

कल्पना सोरेन ने कहा कि स्कूलों को बेहतर बनाने के साथ-साथ बेहतर शिक्षा व्यवस्था को बहाल किया जा रहा है. कहा कि यही वह समय है, जब ईमानदारी से की गयी मेहनत का लाभ जीवनभर मिलता है. स्कूल प्रबंधन के आग्रह पर उन्होंने विद्यालय के लैब, शिक्षण कक्ष, लाईब्रेरी सहित अन्य कमरों का निरीक्षण कर शिक्षकों और छात्रों से जानकारी ली.

कल्पना सोरेन ने इन कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

विधायक ने कर्णपुरा और चपुआडीह पंचायत सचिवालय में महिला समूह की महिलाओं के बीच बैंक लिंकेज की 2 करोड़ से अधिक की राशि का वितरण किया. कर्णपुरा में महिला समूह द्वारा संचालित होने वाली आटा चक्की का उदघाटन किया. इसके बाद विधायक कर्णपुरा में बनने वाले मिनी स्टेडियम स्थल पर गयीं. उन्होंने उपायुक्त रामनिवास यादव से आवश्यक जानकारी भी ली.

विधायक ने महुआर में बन रही महिला महाविद्यालय का निरीक्षण भी किया. उन्होंने संवेदक और अधिकारियों से काम में तेजी लाने को कहा. बड़कीटांड़ पंचायत के घाघरा गांव में वन विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी ली. डीएफओ मनीष तिवारी ने बताया कि हतवा का जंगल पूरे 7 हजार एकड़ में फैला है. पतरो नदी का उदगम स्थल भी यही जंगल है. घाघरा में जल संरक्षण के लिए तालाब का निर्माण कराया जायेगा, जो 60 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगा. इससे डेढ़ किलोमीटर का वन क्षेत्र कवर होगा.

विधायक को सौंपा ज्ञापन

बेंगाबाद पंचायत के विभिन्न गांवों में पिछले 5 माह से जलसंकट से त्रस्त ग्रामीणों ने विधायक का ज्ञापन सौंपकर आवश्यक पहल करने की मांग की. स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि इस पंचायत में नल-जल योजना पूरी तरह से फेल है. 5 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी योजना चालू नहीं हुई है. पानी के संकट से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है. वहीं समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के सदस्यों ने भी विधायक को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

कल्पना सोरेन के प्रति महिलाओं में दिखी नाराजगी

कर्णपुरा और चपुआडीह पंचायत सचिवालय में आयोजित महिला समूह के सदस्यों के साथ बैठक में अपनी बात रखने का अवसर नहीं मिलने से महिलाओं में नाराजगी दिखी. महिलाओं ने कहा कि विधायक के सामने अपनी समस्या रखना चाहती थी, लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं मिला.

कौन-कौन थे मौजूद

विधायक के साथ उपायुक्त रामनिवास यादव, एसपी डॉ विमल कुमार, डीएफओ मनीष तिवारी, डीडीसी स्मृता कुमारी, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रमुख मीना देवी, बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, सीओ प्रियंका प्रियदर्शी, मुखिया मो शमीम, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किस्कू, प्रखंड सचिव खुर्शीद अनवर सहित कई मौजूद थे.

कल्पना ने कार्यकर्ताओं के साथ की योजनाओं की समीक्षा

विधायक कल्पना सोरेन ने गिरिडीह परिसदन में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. विधायक ने आवश्यक योजनाओं की सूची देने को कहा. उन्होंने कई निर्देश भी दिये. इस दौरान कई प्रतनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा. बैठक में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सचिव महालाल सोरेन, प्रणव वर्मा, दिलीप मंडल, रॉकी सिंह, चांदमल मरांडी, सब्बीर अंसारी, अनवर अंसारी, मोहन मंडल, मेहताब मिर्जा व अन्य मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

कोडरमा में सड़क दुर्घटना में नाबालिग समेत एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, घाटी में मची चीख-पुकार

22 जुलाई से कोल्हान के 727 डाकघरों में होगा क्रांतिकारी परिवर्तन, 21 जुलाई को नहीं होगा कोई काम

देवघर में 2 घंटे में 30 मिमी बारिश, मुहल्ले के घरों में घुसा पानी, नदियां उफान पर, अजय बराज के 6 गेट खोले

Maiya Samman Yojana: 3 किस्त के बाद नहीं मिला मंईयां सम्मान, पेंशन के लिए भी बैंक-प्रखंड के चक्कर काट रही महिलाएं

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version