Giridih News: दो वर्षों में भी चालू नहीं हुई कर्णोडीह की पेयजलापूर्ति योजना

Giridih News: संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास के लक्ष्य के अनुरुप वर्ष 2030 तक हर घर जल यानि हर ग्रामीण के घर को साफ व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने का देश के प्रधानमंत्री का दीर्घकालिक लक्ष्य है. इसके तहत गांव-गांव में जलमीनार बनाकर पाइपलाइन के माध्यम लोगों को पेयजल की आपूर्ति करायी जा रही है.

By MAYANK TIWARI | May 25, 2025 10:28 PM
feature

सरिया प्रखंड की अमनारी व परसिया पंचायत के 25000 लोगों की प्यास बुझाने के लिए वर्ष 2023 में बगोदर के तत्कालीन विधायक विनोद कुमार सिंह ने कर्णोडीह में जलमीनार की आधारशिला रखी थी. 25 करोड रुपये की लागत से बननेवाली इस योजना को पूरा करने के लिए संवेदक संजय कुमार शर्मा को इसका टेंडर दिया गया. इस योजना के तहत बरसोती नदी में इंटेक वेल बनाना, कर्णोडीह में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करना, चोराटांड़ तथा परसिया में दो जलमीनार बनाना तथा लगभग 30 किमी पाइप लाइन बिछाना था.

इन गावों को मिलता लाभ

इसका लाभ उक्त दोनों पंचायत के अमनारी, कर्णोडीह, परसिया, चौराटांड़, अलीपुर, बिरहोर कॉलोनी, घुठिया पैसरा, दुर्गी-धवैया, गरमुंडो खुर्द गांव के लगभग पांच हजार परिवारों को मिलना था. लगभग दो वर्ष बीत गये, लेकिन अभी तक लोग प्यासे हैं. उन्हें इस गर्मी में जहां-तहां से पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है. इस संबंध में संवेदक के कर्मियों ने बताया कि वर्तमान में नौ किमी एसडीपी पाइपलाइन बची है, जिसका कनेक्शन कार्य चल रहा है. बताया गया कि इसे पूरा करने में लगभग छह माह का समय और लगेगा.

क्या कहते हैं कनीय अभियंता

पेयजल व स्वच्छता विभाग बगोदर के कनीय अभियंता लालू महतो ने बताया कि ग्रामीण पेयजलापूर्ति के तहत कर्णोडीह का प्लांट अविलंब चालू होगा. कई जगहों पर रैयती जमीन पड़ने के कारण पाइपलाइन बिछाने में अड़चन आयी थी, इसका समाधान हो चुका है. वहीं, बरसोती नदी में स्थापित इंटेक वेल में बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है. कई जगहों पर बिजली के खंभे टूटे हुए हैं. बिजली विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है. कार्य प्रगति पर है. पाइपलाइन बिछाने तथा विद्युत आपूर्ति बहाल होने के साथ ही इस योजना के तहत पड़ने वाले पोषक क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को पेयजल उपलब्ध होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version