घाटकुल पंचायत व बरमसिया वन पंचायत के बीच जयंती नदी गुजरी है. लेकिन पुल नहीं रहने से दोनों पंचायत के अहार डीह, मड़वाटांड, चरघरा, बक्सी गर्जा, गोराडीह, घाटकुल, भंडर कुंडा आदि गांव के लोगों को काफी परेशानी होती है. वर्तमान में तो नदी में पानी कम रहने के कारण लोग किसी तरह आवाजाही कर लेते हैं. लेकिन बरसात के इन गांव को लोगों को सात किलोमीटर दूरी तय कर एक दूसरे पंचायत तक आवाजाही को मजबूर हो जाते हैं. मामले को ले पूर्व उप प्रमुख शगुफ्ता कमर,कांग्रेस के कन्हैया राय, ग्रामीण दिनेश राय, मो.मंजूर, मो.मुर्शीद, प्रमोद राय आदि ने प्रशासन से जयंती नदी पर पुल की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें