Giridih News: मेरी आवाज सुनो गीत व पेंटिंग प्रतियोगिता एक जून को
Giridih News: कला संगम के तत्वावधान में एक जून को अधिवक्ता संघ भवन में दोपहर तीन बजे से आयोजित ‘मेरी आवाज सुनो कराओके’ गीत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को फर्स्ट राउंड में स्वयं च्वाइस व दूसरे राउंड में जज च्वाइस गीत गाना होगा. तीन विजेताओं को शिल्ड, प्रमाण पत्र एवं पत्रम पुष्पम भेंट देकर सम्मानित किया जायेगा.
By MAYANK TIWARI | May 23, 2025 11:55 PM
कला संगम के सचिव सतीश कुंदन ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि कला संगम के संरक्षक राजेंद्र बगेड़िया, अजय सिन्हा मंटू, सतविंदर सिंह सलूजा, श्रेयांस जैन होंगे. अध्यक्ष प्रकाश सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज ताह होंगे. निर्णायक अरित चंद्रा, नयनदीप सिन्हा, रविशंकर सिंह होंगे. सुबह नौ बजे से 11 बजे तक पेंटिंग प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता पांच से आठ साल सब जूनियर, आठ से 12 साल जूनियर व 13 से 25 साल सीनियर ग्रुप में होगी. कुल प्राप्तांक 10 रहेगा.
10-10 कलाकारों को बेस्ट चित्रकार का प्रमाणपत्र दिया जायेगा
पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक बद्री दास व ललित कुशवाहा होंगे. संचालन सह संयोजक राजेश सिन्हा करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में चयनित 10-10 कलाकारों को बेस्ट चित्रकार का प्रमाणपत्र दिया जायेगा. पेंटिंग प्रतियोगिता का पंजीकरण शुल्क 50 रुपये तथा कराओके गीत प्रतियोगिता का 150 रुपये है. फार्म ललित कला निकेतन के कार्यालय तथा साहा गिफ्ट कॉर्नर से प्राप्त किया जा सकता है. पंजीकरण ऑन द स्पॉट भी होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .