Lok Sabha Elections 2024 : गिरिडीह लोकसभा सीट से मथुरा महतो होंगे झामुमो प्रत्याशी

झामुमो के संभावित प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से ही चुनाव के लिए कमर कस लें. गिरिडीह सीट पर इस बार निश्चित रूप से झामुमो की जीत तय है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2024 6:35 AM
an image

गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में झामुमो अपना प्रत्याशी देगा, पार्टी आलाकमान यह तय कर चुकी है. टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो संसदीय क्षेत्र के लिए सबसे प्रबल दावेदारों में से हैं, उनके नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है. पार्टी की ओर से सिर्फ औपचारिक घोषणा होना बाकी है. ये बातें महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी ने कही. वह गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र से गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी की जीत को लेकर बोकारो जिला झामुमो कमेटी की भंडारीदह में गुरुवार को हुई बैठक को संबोधित कर रही थीं. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री बेबी देवी ने कहा कि अभी से सभी कार्यकर्ता व पार्टी नेताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. कहा कि चुनाव में हर हाल में इस सीट से झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. वहीं झामुमो के संभावित प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से ही चुनाव की तैयारी में लग जाएं. गिरिडीह सीट पर इस बार निश्चित रूप से झामुमो की जीत तय है. जबकि जिला झामुमो महिला मोर्चा अध्यक्ष व नावाडीह की प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि अभी से ही हमें अपने-अपने क्षेत्रों में चुनावी तैयारी में लग जाने की जरूरत है. बैठक में उपस्थित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से मथुरा प्रसाद महतो को प्रत्याशी बनाने पर सहमति जताते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की बात कही. मौके पर झामुमो बोकारो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, मंटू यादव, घुनू हांसदा, राधा सोरेन, जयनारायण महतो, अखिलेश महतो, मोहन मुर्मू, यदू महतो, संतोष रजवार, भोलू खान, मोहम्मद समीद, अशोक मुर्मू , सुभाषचंद्र महतो, जमुल अंसारी, दिवाकर महतो, राजकिशोर पुरी, गोविंद रजक, सोनाराम हेंब्रम सहित कई लोग उपस्थित थे.


अयोध्या में बिछड़ी बंगाल की महिला पहुंची डुमरी

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला के बांसजोरा थाना क्षेत्र की पंचायत मालीभाड़ा, ग्राम पिंगारूई निवासी 65 वर्षीय महिला धर्मदासी 19 मार्च को रामलला का दर्शन करने टूरिस्ट बस से अपने गांव के ही 40 ग्रामीणों के साथ घर से निकली थी. रामलला का दर्शन कर लौटने के क्रम में वह काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने पहुंची और साथ गये लोगों से बिछड़ गयी. उसकी काफी खोज की गयी, लेकिन वह नहीं मिली. इससे परिवार के अलावा पूरा गांव परेशान था. इधर, महिला बुधवार की रात डुमरी निवासी भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार के घर पहुंची. सुरेंद्र ने महिला का संपर्क उसके पुत्र से कराया. जानकारी मिलने रक गुरुवार की सुबह महिला का पुत्र एवं अन्य ग्रामीण सुरेंद्र के घर पहुंचे. पीड़ित परिवार ने सुरेंद्र व जिप सदस्य सुनीता कुमारी का आभार व्यक्त किया. सुरेंद्र ने कहा कि महिला सिर्फ बांग्ला भाषा जानती थी. उसके पास सही पता भी नहीं था और ना ही कोई मोबाइल नंबर. बुधवार की रात उसने सोशल मीडिया के माध्यम से बांकुड़ा जिला के कई थाना से संपर्क किया. इसी दौरान महिला जहां की रहने वाली थी, वहां के थाना से संपर्क हुआ. इसके बाद उसने घर वालों को सूचित किया और उनके आने के बाद उन्हें सौंप दिया. जिप सदस्य ने महिला को भगवा गमछा भेंट कर विदा किया. मौके पर धर्मदासी करार का पुत्र दिलीप करार, शशि कुमार, मनोज करार, तरुण मंडल, नबो कुमार मंडल, शशि कुमार शाह आदि मौजूद थे.

Holi Special Trains : होली में रेलवे ने दी यात्रियों को सौगात, सात स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय
संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version