Giridih News :कलश यात्रा के साथ बगोदर में महाकाल प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू

Giridih News :बगोदर-सरिया रोड स्थित आद्या सप्तसती पीठ महाकाली मंदिर परिसर में श्री श्री 1008 महाकालेश्वर प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा काली मंदिर से शुरू होकर बगोदर बाजार, कांदू टोला होते हुए जमुनिया नदी पहुंची. यहां कलशों में जल भरा गया.

By PRADEEP KUMAR | August 4, 2025 11:42 PM
an image

बगोदर-सरिया रोड स्थित आद्या सप्तसती पीठ महाकाली मंदिर परिसर में श्री श्री 1008 महाकालेश्वर प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा काली मंदिर से शुरू होकर बगोदर बाजार, कांदू टोला होते हुए जमुनिया नदी पहुंची. यहां कलशों में जल भरा गया. कलश यात्री व श्रद्धालु पुनः बगोदर बाजार होते हुए काली मंदिर परिसर पहुंचे. यात्रा में छोटे-छोटे बच्चे-बच्चियां शिव पार्वती के वेश में लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे. महायज्ञ का समापन आठ अगस्त को होगा. कलश यात्रा के बाद शाम में पंचांग पूजन, ब्राह्मण वरण, आरती, भजन, मंडप प्रवेश हुआ. दूसरे दिन मंगलवार से लेकर शुक्रवार तक हवन, वेदी पूजन, शृंगार पूजन व प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान होगा. बुधवार को शिवलिंग का नगर भ्रमण कराया जायेगा. कलश यात्रा में बगोदर की प्रमुख आशा राज समेत यज्ञ कमेटी के सदस्य व श्रद्धालु मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version