देवरी थाना क्षेत्र के महेशियादिघी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत 45 वर्षीय रसोइया श्यामलता देवी पति स्व नकुल ओझा कांवरिया पथ से लापता हो गयी. श्यामलता देवी के बेटे विपिन ओझा ने बताया कि उसकी मां श्यामलता देवी बीते रविवार 27 जुलाई को कांवर यात्रा के लिए रवाना हुई थी. यात्रा में कुल आठ महिला व तीन पुरुष समेत कुल 11 लोग शामिल थे. इनमें 10 लोग बैद्यनाथधाम में जलार्पण के बाद वापस घर लौट आये, लेकिन श्यामलता देवी के घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू की गयी. खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. श्यामलता देवी के साथ गये अन्य यात्रियों के मुताबिक वे यात्रा में साथ चल रही थीं. कांवरिया पथ में जिलेबिया मोड़ से सुईया के बीच रास्ते में पीछे छूट गयीं.
संबंधित खबर
और खबरें