Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में गजब का खेल, CSC संचालक ने बेटे के खाते में भेज दिए महिलाओं के पैसे
Maiya Samman Yojana Fraud: गिरिडीह जिले में सीएससी संचालक ने मंईयां सम्मान योजना की चार लाभुकों की राशि अपने बेटे के खाते में भेज दी. सीएससी की आईडी रद्द करने को लेकर बीडीओ ने जिला प्रबंधक को पत्र लिखा है.
By Guru Swarup Mishra | February 18, 2025 7:31 AM
Maiya Samman Yojana Fraud: गांडेय (गिरिडीह)-मंईयां सम्मान योजना को लेकर गिरिडीह जिले में गड़बड़ी के लगातार नये मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले एक ही खाते में दो लाभुकों की राशि आवंटित होने का मामला सामने आया था. इसकी जांच चल ही रही है कि अब एक ही खाते में चार लाभुकों की राशि भेज दिये जाने का नया मामला सामने आया है. यह खेल कर दिखाया है एक सीएससी संचालक ने. उसने अपने बेटे के बैंक खाते में लाभुकों का पैसा भेज दिया है.
सीएससी की आईडी को रद्द करने की मांग
इस मामले को लेकर बीडीओ ने सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को पत्र लिख कर उक्त राशि की रिकवरी करने के साथ-साथ गलत ढंग से पोर्टल पर अपने खाता की एंट्री करने के मामले को ले सीएससी की आईडी को रद्द करने की मांग की है. साथ ही चारों लाभुकों की सम्मान राशि की रिकवरी करने की मांग की गयी है.
ऐसे किया गड़बड़झाला
जानकारी के अनुसार प्रखंड के बरमसिया वन पंचायत की चार लाभुक क्रमशः सोनिया देवी, पानोमुनि हेंबम, यशोदा कुमारी एवं रधिया कुमारी के मंईयां सम्मान योजना के आवेदन में सीएससी संचालक कैलाश महतो के बेटे अभय आशीष के खाते का नंबर एंट्री कर दिया गया है. इस कारण चारों लाभुकों की मंईयां सम्मान योजना की राशि अभय आशीष के खाते में भेज दी गयी है.
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .