Giridih News : रामनवमी से पहले सभी व्यवस्था कर लें दुरुस्त : सुदिव्य

Giridih News : रामनवमी शांति और सौहार्द्र के साथ मनाने की तैयारी, जिला स्तरीय बैठक संपन्न

By MANOJ KUMAR | April 5, 2025 12:11 AM
an image

Giridih News : रामनवमी शांति और सौहार्द्र के साथ मनाने के लिए जिले में व्यापक तैयारी की जा रही है. शुक्रवार को नगर भवन में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें रामनवमी के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखे, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा हुई. राज्य के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि रामनवमी शांतिपूर्वक संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सामूहिक भागीदारी और समन्वय से त्योहार में शांति व्यवस्था कायम रहेगी. विधि व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को मदद मिलेगी. सामाजिक सौहार्द्र व आपसी भाईचारा बनाये रखने में शांति समिति, प्रबुद्धजन, समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्तियों की अहम भूमिका है. इसके अलावा उन्होंने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी को उनके दायित्वों के निर्वहन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि सभी अलर्ट रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. सभी अनुमंडल क्षेत्रों में कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा. जुलूस के साथ जेनरेटर व लाइट की व्यवस्था रहेगी तथा ड्रोन से पूरे जुलूस की निगरानी होगी. जुलूस के रूट में बदलाव नहीं होगा. सभी को गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. पर्व से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें. बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी को अपने सूत्रों को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया. अग्निशमन व स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया. आवश्यक स्थलों पर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया.

विधायकों ने रखे अपने विचार :

लोगों को सहयोग जरूरी : डीसी

पुलिस बल की तैनाती की गयी है : एसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version