Giridih News : देवरी प्रखंड के मानिकबाद के बक्को स्थित भगवती मंदिर शीतला माता मंदिर में आयोजित दुर्गा शतचंडी महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दौरान अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी हेमलता शास्त्री ने करते हुए भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया. कहा कि भागवत तो साक्षात भगवान श्री कृष्ण हैं. भागवत भक्तों को भवसागर से पार लगाता है. हमें सदा भगवान की भक्ति करनी चाहिए. कहा कि पुत्र को प्रत्येक सनातनी भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाषचंद्र बोस और बेटियों को दुर्गा व झांसी की रानी रानी लक्ष्मीबाई बनाना चाहिए, जिससे वह स्वयं खुद की रक्षा करें. आयोजन को सफल बनाने में समाजसेवी पवन बिहारी यादव, मुखिया महेश वर्मा, उमेश प्रसाद यादव, संतोष यादव, अशोक यादव, लालजीत चौधरी, मनोहर महतो, दामोदर वर्मा, बमशंकर उपाध्याय, प्रवीण वर्मा, शिबू यादव, मंटू यादव, सिकंदर सिंह, चंदर यादव, गिरजा राय, राकेश सिंह, साधु राम, बाबूलाल यादव, मनोज पंडित, राजकुमार सिंह, अजय यादव आदि अपना योगदान दे रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें