जमुआ व देवरी में पिछले एक माह से हो रही बिजली कटौती के खिलाफ सोमवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने खरगडीहा पावर सब स्टेशन का घेराव किया. मुख्य अतिथि जिला सचिव अशोक पासवान ने कहा कि जमुआ व देवरीवासियों में यहां के बड़बोले सांसद व विधायक की कार्यशैली से आक्रोश है. पिछले दिनों जमुआ की विधायक ने प्रेस कांफ्रेंस कर बिजली विभाग के कर्मियों व कार्यपालक अभियंता को फटकार लगायी थी. कहा था कि 24 घंटे में लोगों को बिजली सुविधा नियमित नहीं मिली, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. लेकिन अनियमितता भी भी बरकरार है और विधायक इसे लेकर कुछ नहीं कर रही हैं. जिप सदस्य विजय पांडेय ने कहा कि जमुआ विधानसभा की जनता के हर दुःख दर्द में भाकला माले ही खड़ी रहती है. आज लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है, जिससे गरीब, किसान, छात्र -छात्रा परेशान हैं. पढ़ने के लिए नियमित बिजली सुविधा नहीं मिल पाने से छात्र भी परेशान हैं. जमुआ के बिजली विभाग के एसडीओ वहां पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया. इसके बाद घेराव कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया. मौके पर जिप सदस्य उस्मान अंसारी, प्रखंड सचिव मनौवर हसन बंटी, रीतलाल प्रसाद वर्मा, असगर अली, अभिमन्यु राम, मीना दास, कुलदीप राम आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें