भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेगी माले

Giridih News :भाकपा माले की एक बैठक गिरिडीह पार्टी कार्यालय में गुरुवार को हुई. जिला सचिव अशोक पासवान ने कहा कि गिरिडीह और गांडेय विधानसभा क्षेत्र के माले नेता व कार्यकर्ता सरकारी योजनाओं का सर्वे करेंगे. जरूरतमंदों को सरकारी योजनाएं मिल पायी है या नहीं, इसकी जानकारी प्राप्त की जायेगी. इसके बाद डीसी को एक आवेदन दिया जायेगा.

By PRADEEP KUMAR | July 31, 2025 11:47 PM
an image

भाकपा माले की एक बैठक गिरिडीह पार्टी कार्यालय में गुरुवार को हुई. जिला सचिव अशोक पासवान ने कहा कि गिरिडीह और गांडेय विधानसभा क्षेत्र के माले नेता व कार्यकर्ता सरकारी योजनाओं का सर्वे करेंगे. जरूरतमंदों को सरकारी योजनाएं मिल पायी है या नहीं, इसकी जानकारी प्राप्त की जायेगी. इसके बाद डीसी को एक आवेदन दिया जायेगा. किसान नेता पूरन महतो ने कहा कि गरीब और दबे-कुचले के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पार्टी नेता राजेश सिन्हा व कन्हाई पांडेय ने कहा कि गिरिडीह के सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों से उनके कार्यों का ब्योरा मांगा जायेगा. वक्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन तेज करने की बात कही. शंकर पांडेय, मसूदन कोल्ह, लखन कोल्ह, नवीन पांडेय ने क्षेत्र की समस्याओं को विस्तार से रखा. मौके पर रामलाल मुर्मू, सनातन साहू, भीम कोल्ह, नौशाद आलम, राजेश दास, दीपक गोस्वामी, भौथारी दास, तबारक उर्फ चुन्नु, अमीन सरवर, मुलिया देवी, मनोहर ठाकुर, धनेश्वर कोल्ह, राजकुमार राय, नौशाद, एकराम, भीम वर्मा, कालेश्वर वर्मा आदि उपस्थित थे. बैठक में पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version