झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक रविवार को गिरिडीह में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बासुकीनाथ राय ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले के सभी अंचलों में 12 जुलाई तक अंचल स्तरीय बैठक कर संगठन को मजबूती प्रदान किया जायेगा. बताया गया कि आईएफईए की बैठक गिरिडीह में होगी. निर्णय हुआ कि पूरे जिले में संगठन का सदस्यता अभियान 31 जुलाई तक पूरा कर लेना है जिसकी जवाबदेही सभी प्रखंड अध्यक्ष व सचिव को दी गयी है. बैठक में योगेश्वर महथा, बालेश्वर तुरी, जगदीश महतो, प्रभात पांडेय, प्रदीप राम, विकास कुमार राय, संजय कुमार सिंह, रामकुमार देव, अजय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें