भाकपा माले कार्यालय में इंकलाबी नौजवान सभा की एक बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार और प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल उपस्थित थे. राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने मोदी शासनकाल में नौजवानों के सवालों पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि भाजपा सरकार नौजवानों पर चौतरफा हमला कर रही है. बेरोजगारी बढ़ रही है. हर क्षेत्र में आउटसोर्सिंग तेजी से बढ़ा रही है. कहा कि नौजवानों को मोदी शासन के खिलाफ जमकर हल्ला बोल करना पड़ेगा. कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के इशारों पर चलती है. प्रदेश अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि नौजवानों को अपने हक की आवाज उठाना होगा. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जिला मुख्यालय से लेकर औद्योगिक क्षेत्र में आंदोलन किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें