विवेकानंद मार्ग सरिया में शनिवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासनिक बुलडोजर चला इस दौरान कई लोगों के दुकान व मकान टूटे. अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व कर रहे सरिया अंचल अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि रेलवे समपार पथ 20 बी 3 टी के पास रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के लिए पूर्व में भू-अर्जन विभाग गिरिडीह द्वारा जमीन को चिह्नित कर इसका अधिग्रहण किया गया था. रैयतों को सरकार द्वारा मुआवजे की राशि भी दी गयी थी. इसके बाद कुछ लोगों ने जमीन को स्वयं अतिक्रमण मुक्त कर दिया. लेकिन कुछ लोग मुआवजा राशि लेने के बावजूद भी यथावत बने रहे. विभाग द्वारा नोटिस किए जाने के बावजूद भी वे अधिग्रहित भूमि को खाली नहीं किया. इस कारण ओवरब्रिज निर्माण कार्य आधार में लटक गया. इस दौरान मुआवजा भुगतान के पश्चात भी जिन रैयतों के द्वारा अपना भवन या प्रतिष्ठान को नहीं तोड़ा गया था वैसे दर्जनों लोगों के भवनों पर शनिवार को दूसरे दिन भी प्रशासन का बुलडोजर चला. प्रशासनिक पहल को देखते हुए कुछ लोग स्वयं अपने मकान को तोड़ते नजर आये.
संबंधित खबर
और खबरें