Giridih News: धनवार में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत

Giridih News: मृतका के पिता ने लगाया हत्या करने का आरोप

By MANOJ KUMAR | April 9, 2025 1:08 AM
an image

Giridih News: धनवार थाना क्षेत्र के बलवागढ़ निवासी लाछो रविदास के पुत्र मोहन रविदास की पत्नी कंचन देवी(30 वर्ष) की मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि महिला का शव घर में पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. कंचन देवी की शादी वर्ष 2012 में मोहन रविदास से हुई थी. मोहन वर्तमान में कोलकाता में रहकर मजदूरी करता है. मृतका के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और एक छोटी बेटी शामिल है. मृतका के पिता बिरनी प्रखंड के बरमसिया नवादा निवासी दामोदर रविदास ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गयी है. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना में उनके दामाद मोहन रविदास की कोई गलती नहीं है. बताया कि कंचन देवी की अपने सास-ससुर एवं गोतनी के साथ कुछ समय से पारिवारिक तनाव की स्थिति बनी हुई थी. धनवार पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुट गयी है.

संदेहास्पद स्थिति में मिला वृद्ध का शव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version