सुहागिनों ने वट सावित्री की पूजा कर अखंड सौभाग्य की कामना की

Giridih News :वट सावित्री पूजा करने को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सुहागिनों की भीड़ सोमवार सुबह से ही उमड़ने लगी. वट वृक्ष के पास पूजा करने को लेकर महिलाएं सुबह से महिलाएं पहुंचने लगीं.

By PRADEEP KUMAR | May 26, 2025 10:31 PM
an image

महिलाएं पूजा अर्चना कर भगवान से अपने पति की दीर्घायु होने की कामना की. महिलाओं पारंपरिक वेशभूषा में पूजा की. उनके हाथों में पंखा भी दिखा. पूजा करने के बाद प्रसाद का वितरण किया. शहर में एसडीपीओ आवास के पास, एसडीओ कार्यालय के पुराने भवन, आंबेडकर चौक, कचहरी मंदिर प्रांगण, बड़ा चौक, गांधी चौक, बदडीहा, बनियाडीह, पपरवाटांड़, सिहोडीह, सिरसिया, पांडेयडीह, शास्त्रीनगर, बरमसिया, मकतपुर, अरगाघाट सहित अन्य स्थानों पर वट वृक्ष के पास सुहागिनों की भीड़ जमा रही.

बगोदर में सुहागिनों ने की पूजा-अर्चना

सरिया में सुहागिनों ने धूमधाम से की पूजा

सुहागिनों ने पतिव्रता के संस्कारों को आत्मसात करने तथा अमर सुहाग की रक्षा को लेकर सोमवार को वट वृक्ष के नीचे सत्यवान-सावित्री की पूजा की. बड़की सरिया नगर पंचायत के अलावा केश्वारी, नगर केश्वारी, बागोडीह, मंद्रामो, पचंबा, पावापुर, औरवाटांड़, मोकामो, कैलाटांड़, पुरनीडीह, गोविंदपुर, खैराबाद, नावाडीह, उर्रो सहित विभिन्न गांवों में सुहागिनों ने श्रद्धापूर्वक कथा सुनीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version