लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा है. व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष संजय मोदी व पूर्व प्रमुख रामपति प्रसाद ने कहा कि विद्युत विभाग का यह रवैया बर्दाश्त नहीं की सकती है. जल्द सुधार नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा. वहीं, समिति के अध्यक्ष विशाल गंभीर और सचिव जिम्मी चौरसिया ने कहा कि यदि तीन दिनों में बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हुई, तो रांची-दुमका मुख्य मार्ग को अनिश्चितकालीन जाम करेंगे. दोनों संगठनों के सदस्यों ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों पर भी सवाल उठाये. कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे सरिया पावरग्रिड से विद्युत आपूर्ति को बाधित कर देंगे. मौके पर विनोद मंडल, राहुल गंभीर, सैंकी सोनी, मनोज वर्मा, मंटू गुप्ता, विशाल सलूजा, अली अहमद, सचिन जैन, आशु सलूजा, अंबर जैन, विक्की जैन, शंकरानंद मिश्रा, सपन घोष, मोहन गुप्ता, विशाल गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें