Giridih News: धनवार के केंदुआ पंचायत सचिवालय में मंगलवार को चुंजखो, चेचायडीह और केंदुआ के माले कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड सचिव कयूम अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में धनवार विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित हुए. श्री यादव ने कहा कि धनवार विधानसभा में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं. आनंद कुमार यादव का बेरहमी से हत्या की गयी. इसके पहले उदय यादव, विजय यादव की हत्या हुई और डोरंडा के दासेडीह के प्रेम कुमार यादव जो सालों से गायब है, उसका आज तक प्रशासन सुराग तक नहीं लगा पाया. बड़ी से बड़ी घटना होने के बाद भी स्थानीय सांसद और विधायक चुप हैं. कहा कि धनवार विधानसभा क्षेत्र में भू माफियाओं के द्वारा सार्वजनिक जमीन तथा दलित की जमीन को फर्जी पेपर के जरिए लूटने की साजिश हो रही है. ऐसा ही एक मामला ग्राम चुंजखो में देखने को मिला, जिसमें सुलेमान मियां वगैरह के द्वारा कुर्बान अंसारी के पास 16 डिसमिल जमीन बेचा गया था और पुनः कुर्बान अंसारी द्वारा 4 डिसमिल जमीन अपने बहनोई इदरीश मियां के पास बेच दिया गया. उसके बाद इदरीश मियां उक्त जमीन को अपने ही साला सिराज अंसारी के पास बेच दिया. उक्त जमीन पर सिराज छह रूम का एसबेस्टस का मकान बनकर रह रहा था जिसको कुर्बान मियां ने तोड़ दिया. उक्त घटना के विरुद्ध पीड़ित सिराज अंसारी ने 14 जुलाई 2025 को परसन ओपी में आवेदन दिया. थाना में दोनों पक्षों को बुलाकर कुर्बान मियां को मुआवजा देने का निर्देश दिया गया. बावजूद बरसात में रहने के लिए सिराज अपने घर के टूटे हुए एस्बेस्टस को जब बदलने का काम कर रहा था तो कुर्बान मियां एस्बेस्ट्स बदलने से रोक दिया. थाना प्रभारी सुनील कुमार से संपर्क करने पर बताया कि दोनों को 144 का नोटिस जारी कर दिया गया है. पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने यह भी कहा कि धनवार के सीओ भूमाफियाओं को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं. दलित-पिछड़े अपनी शिकायत लेकर जाते हैं तो उनकी बात नही सुनी जा रही है. बना हुआ मकान तोड़ दिया जा रहा है.कहा कि इन मनमानी के खिलाफ भाकपा माले तमाम ब्रांचो को मजबूत करके 30 जुलाई के बाद धनवार में अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन शुरू करेगी. मौके पर शमीम अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, मंसूर अंसारी, उप मुखिया प्रतिनिधि मंजूर अंसारी, सुलेमान अंसारी, नजीर अंसारी, महबूब अंसारी, इसराइल अंसारी, लोकल तुरी, रणजी तुरी आदि कई ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें