झारखंड राज्य सरकारी महिला मोर्चा जिला शाखा की बैठक रविवार को किरण पब्लिक स्कूल में हुई. अध्यक्षता अंशुलता स्वरूप ने की. मोर्चा के मुख्य संरक्षक अशोक कुमार सिंह उपस्थित रहे. अंशुलता स्वरूप ने बीएलओ का कार्य करने वाली आंगनबाड़ी सेविकाओं प्रतिदिन कम से कम 500 रुपये तथा रविवार के दिन एक हजार का भुगातन, एक बूथ पर पर कम से कम दो बीएलओ का पदस्थापन, फाइवजी मोबाइल के लिए राशि देने की मांग रखी.
पोषण पैकेट में दी जा रही घटिया सामग्री, वितरण में परेशानी
कहा कि पोषाहार पैकेट वितरण में परेशानी हो रही है, क्योंकि इसमें दी गयी सामग्री काफी घटिया है. इससे मुख्यमंत्री, मंत्री व विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया है. अधिकांश लाभुक पैकेट नहीं वे रहे हैं. ऐसी स्थिति में प्रत्येक माह काफी संख्या में पैकेट बच रहे हैं. इसे वापस करने की व्यवस्था कने की बीत कही. कहा कि पैकेट के सड़ने-गलने पर सेविका को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाये. 17 अगस्त मोर्चा का प्रखंड सम्मेलन गांडेय में करने में सहमति बनी. मुख्य संरक्षक अशोक कुमार सिंह ने महिला कर्मी को एकजुट रहने की सलाह दी. बैठक में सोनी देवी, सुधा कुमारी, सिन्हा, हमीदा खातून, तरन्नुम आरा, लोगोनी मरांडी, जयंती देवी, किरण देवी, नीलम देवी, मुसर्रत खातून, बिंदु देवी, रिमा दास, अनीता देवी, निर्जला देवी, भारती देवी, दमयंती देवी, कैदोली सोरेन, उषा देवी, विनोद कुमार वर्मा, मोहम्मद सलीम अंसारी, शेखर दास, आजाद दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है