महासंघ की सरिया प्रखंड कमेटी का पुनर्गठनसरिया अनुमंडल सभागार सोमवार को झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई. अध्यक्षता विनय कुमार ने की. अतिथि महासंघ के जिला अध्यक्ष अमर किशोर प्रसाद सिन्हा, जिला मंत्री अनूप कुमार व जनसेवक संघ के जिला मंत्री लखनलाल पंडित उपस्थित थे. बैठक में 13-14 जुलाई को जमशेदपुर में होनेवाले राज्य सम्मेलन को सफल करने पर चर्चा की गयी. सम्मेलन में सरिया प्रखंड समेत पूरे जिले से संघ के सदस्यों से शामिल होने का आह्वान किया गया. साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए समय-समय पर बैठक और जनसंपर्क अभियान चलाने की बात कही गयी. इस क्रम में सरिया प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से संरक्षक धनंजय कुमार, अध्यक्ष नरेश कुमार, उपाध्यक्ष सुलभा कुमारी व विकास कुमार, मंत्री संजय बरनवाल, संयुक्त मंत्री उमेश मरांडी व लवली कुमारी, कोषाध्यक्ष तासिम अंसारी को चुने गये. बैठक में विक्की कुमार, विकास कुमार, सुभाष कुमार, राजेश कुमार सूर्या, परमेश्वर उरांव, सुल्ताना समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें