Giridih News: झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने राज्य के मुख्य सचेतक को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा

Giridih News: चिह्नित झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा डुमरी इकाई के अध्यक्ष लालमणि साव के नेतृत्व में मंगलवार को सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक सह टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो को उनके सिजुआ स्थित आवासीय कार्यालय में भेंटकर एक ज्ञापन सौंपा गया.

By MAYANK TIWARI | July 30, 2025 12:22 AM
an image

चिह्नित आंदोलनकारियों को सम्मान पेंशन तथा अन्य सुविधाएं देने से संबंधित मामला आगामी विधानसभा सत्र में उठाने की अपील की. ज्ञापन में जिन मांगों का उल्लेख है, उसमें चिह्नित आंदोलनकारियों के जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करते हुए उतराखंड राज्य की तरह जेल गये आंदोलनकारियों को छह हजार और जेल नहीं गये चिह्नित आंदोलनकारियों को 4500 रूपये सम्मान पेंशन राशि देने, सभी चिह्नित आंदोलनकारियों के आश्रितों को उतराखंड राज्य की तरह 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण नौकरियों में देने, सभी चिह्नित आंदोलनकारियों को यथाशीघ्र प्रतिक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित करने, सभी को 25-25 लाख का जीवन बीमा एवं चिकित्सा बीमा की सुविधा देने एवं सभी को बस व रेल यात्रा निःशुल्क मुहैया कराने की मांग शामिल है. इस दौरान मोर्चा डुमरी के उपाध्यक्ष जितेन्द्र महतो, लक्ष्मण मंडल, कोषाध्यक्ष जागेश्वर यादव, सहसचिव चिंतामणि महतो, सदस्य प्रयाग यादव, ताराचंद महतो, डालोराम महतो आदि उपस्थित थे.अध्यक्ष ने बताया कि मुख्य सचेतक ने सभी चिह्नित आंदोलनकारियों को सत्र के दौरान पांच अगस्त को रांची आमंत्रित किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version