नशे के विरुद्व राज्यव्यापी जागरूकता अभियान के तहत गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना केी स्वयं सहायता समूह ने मानव शृंखला बनाकर मुहल्लों के लोगों को जागरूक किया. इस दौरान महिलाओं ने तंबाकू व मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक किया और नशामुक्त जीवन जीने की शपथ भी दिलायी. नगर निगम के उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम के तहत नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख स्थलों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर मानव शृंखला बनायी गयी और सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश दिया गया. इस अभियान में सहायक नगर आयुक्त अशोक कुमार हांसदा, नगर मिशन प्रबंधक सुमित कुमार घोष, सामुदायिक संगठनकर्ता, सामुदायिक संसाधन सेविकाएं व स्वयं सहायता समूह को महिलाएं शामिल हुईं.
संबंधित खबर
और खबरें