बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर गावां पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. मार्च गावां, माल्डा और पिहरा बाजार के अलावा मंझने, बिरने आदि पंचायतों में निकाला गया. इस दौरान सभी से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गयी. बीडीओ महेंद्र रविदास और सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि त्योहार में खलल डालनेवालों को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा. सभी आपस में मिलजुलकर त्योहार मनाएं. सोशल मीडिया आदि पर पुलिस की पैनी नजर है. मौके पर थाना प्रभारी अभिषेक सिंह, बलदेव रविदास, दीपक यादव आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें