देवरी के रानीडीह गांव के एक प्रवासी मजदूर की मौत गुजरात के सूरत में शनिवार की सुबह हो गयी. सूचना मिलते ही गांव में गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. श्रमिक गौरीशंकर राय 50 वर्ष देवरी थाना क्षेत्र के मारुडीह पंचायत के रानीडीह गांव का निवासी था. वह पिछले कई वर्षों से अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ गुजरात के विंडोली के महादेव नगर सेक्टर पांच में रह कर मजदूरी करता था. शनिवार सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गयी. स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. अस्पताल ले जाने के क्रम उनकी मौत हो गयी. खबर लिखे जाने तक शव गांव नहीं पहुंचा था.
संबंधित खबर
और खबरें