हथियारबंद समूह के कब्जे में पांचों मजदूर
बताया जा रहा है कि बगोदर प्रखंड के मुंडरो से एक मजदूर और दोंदलो के चार मजदूर काम करने के लिए पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर बीते साल जनवरी में गए थे. सभी मजदूर ट्रांसमिशन लाइन में काम करने गए थे, जहां 25 अप्रैल को पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर में केपीटीएल कंपनी के ट्रांसमिशन लाइन के कार्य के दौरान हथियारबंद ग्रुप द्वारा हमला किया गया है. इसमें सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं. इसी दौरान कंपनी में काम कर रहे मजदूरों में बगोदर थाना क्षेत्र के पांच मजदूरों को कब्जे में ले लिया गया है.
मजदूरों में उत्तम महतो (बगोदर प्रखंड, मुंडरो), संजय महतो, फलजीत महतो, चन्द्रिका महतो और राजू महतो दोंदलो के रहने वाले हैं.
पीड़ित परिवार से मिले पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह
पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर में काम कर रहे मजदूरों ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. परिजनों ने अपने घर के सदस्यों का इसकी जानकारी दी. अपहरण होने की सूचना मिलते ही परिजन परेशान हो रहे हैं. मजदूरों के अपहरण होने की सूचना पाकर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. घटना की जानकारी ली. इस विकट परिस्थिति में मजदूर के परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.
कंपनी के मुंबई प्रतिनिधि से पूर्व विधायक ने की बात
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि श्रमिकों ने हथियारबंद ग्रुप के समक्ष समर्पण कर दिया था. पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कंपनी के मुंबई प्रतिनिधि से भी बात की है और झारखंड प्रवासी सेल को भी मिली सूचना से अवगत कराया गया है. इसके साथ ही इस दिशा में जल्द कदम उठाने की अपील की है. प्रवासी मजदूर किस स्थिति में हैं. यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें: Train House: रेलवे में नौकरी, ट्रेन में कटता है वक्त, रिटायरमेंट के बाद भी ट्रेन में ही रहेंगे, बनाया हेंब्रम एक्सप्रेस