Giridih News : कर्बला रोड के बंद घर से लाखों की संपत्ति चोरी
Giridih News : शादी समारोह में कोडरमा गये थे गृहस्वामी, चोरों ने घर को बनाया निशाना
By MANOJ KUMAR | May 28, 2025 12:08 AM
Giridih News : नगर थाना क्षेत्र के कर्बला रोड स्थित टावर गली के एक बंद घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है. गृहस्वामी अमित कुमार अपने परिवार के साथ कोडरमा में एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे, इसी का फायदा चोरों ने उठाया. मंगलवार की सुबह जब अमित कुमार घर लौटे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है.
खंगाला का रहा है सीसीटीवी फुटेज : थाना प्रभारी
मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम को वहां भेजा गया था, मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. वहीं घर के अगल बगल लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .