Giridih News : गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात लगभग 10 बजे नाबालिग अपने घर से शौच के लिए निकली. इसी क्रम में घात लगाकर बैठे युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता की मां के आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक गांडेय थाना क्षेत्र के मरगोडीह गांव निवासी भरत मंडल(29 वर्ष) के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है. इधर, पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें