बगोदर जीटी रोड एनएच 19 के मढ़ला खेतको वाया अलगडीहा पीडब्ल्यूडी सड़क बेहद जर्जर है. इसे लेकर मंगलवार को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से मुलाकात की. विधायक ने कहा कि प्रधान सचिव ने आश्वस्त किया कि सड़क निर्माण कार्य को लेकर डीपीआर तैयार कर संबंधित विभाग को भेज दिया गया है. प्रक्रिया आगे बढ़ रही है और शीघ्र ही इसपर अमल किया जायेगा. यह सड़क बगोदर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत एनएच मंढ़ला से खेतको होते हुए अलगडीहा पीडब्ल्यूडी पथ है जो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से पूर्व में बना था और काफी जर्जर हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें