Giridih News: विधायक प्रतिनिधि ने किया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का जायजा, लटका मिला ताला

Giridih News: बंद पड़े केंद्रों को लेकर उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की. कहा कि केंद्र नियमित नहीं खुलते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र नहीं खुलने से करोड़ों की लागत से बने भवन की खिड़की आदि में लगे शीशे को असामाजिक लोगों द्वारा तोड़ दिया गया है. कहा कि प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम से जब हमने केंद्र बन्द रहने की बात की तो उन्होंने कहा कि सभी केंद्र खुले हुए है और सीएचओ मौजूद है.

By MAYANK TIWARI | August 1, 2025 9:51 PM
an image

विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने शुक्रवार को गावां प्रखंड स्थित बादीडीह, कहुवाई, मंझने, जमडार व गदर आदि आयुष्मान आरोग्य मंदिर का जायजा लिया. इस क्रम में बादीडीह, गदर, कहुवाई, जमडार आदि केंद्रों में ताला लटका था. वहीं मंझने के केंद्रों में एक एएनएम मौजूद थीं. वहीं बादीडीह आयुष्मान आरोग्य मंदिर जाने के लिए पहुंच पथ नहीं है. लोग पगडंडियों से होकर केंद्र तक जाते हैं. बंद पड़े केंद्रों को लेकर उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की. कहा कि केंद्र नियमित नहीं खुलते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र नहीं खुलने से करोड़ों की लागत से बने भवन की खिड़की आदि में लगे शीशे को असामाजिक लोगों द्वारा तोड़ दिया गया है. कहा कि प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम से जब हमने केंद्र बन्द रहने की बात की तो उन्होंने कहा कि सभी केंद्र खुले हुए है और सीएचओ मौजूद है. लेकिन किसी भी केंद्र में सीएचओ मौजूद नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि केंद्र बन्द रहने की शिकायत सीएस व उपायुक्त से की जायेगी. कहा कि गावां सीएचसी में चिकित्सकों के कमी के बावजूद यहां से एक चिकित्सक को अन्यत्र स्थान्तरण कर दिया गया है जो क्षेत्र के साथ बहुत बड़ा अन्याय है. भाजपा की ओर से गावां में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को ले उग्र आंदोलन किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version