ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के बाद युवती को मिली धमसमलैंगिक विवाह के बाद एक महिला के रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी है. रांची की रहने वाली महिला ने गिरिडीह नगर थाना में आवेदन देकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की सनहा दर्ज कराया है. आरोप लगाया है कि ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. कहा कि वर्ष 2017 में उसकी गिरिडीह की एक महिला से पहचान हुई थी. दोनों रांची के एक कॉल सेंटर में साथ काम करती थीं. दोस्ती के बाद दोनों चार साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहीं. युवती का कहना है कि उसकी साथी मानसिक रूप से परेशान रहती थीं. उस पर समलैंगिक विवाह का दबाव बना रही थीं. हमेशा आत्महत्या की धमकी देती थी. अगस्त 2024 में दोनों ने पारसनाथ मंदिर में विवाह कर लिया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगी. विवाह के बाद महिला ने समलैंगिकता प्रमाणपत्र भी तैयार कराया.
संबंधित खबर
और खबरें